-
Advertisement
बद्दी में नकली दवा बनाने और बचने वाले गिरोह का भांडाफोड़, मुख्य आरोपी सहित तीन दबोच
बद्दी। हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी (Baddi) में नकली दवाएं बेचने वाले गिरोह (Fake Medicines Making Gang) का भांडाफोड़ हुआ है। बद्दी में राज्य दवा नियंत्रक प्राधिकरण ने नकली दवा बनाने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान मोहित बंसल पुत्र विनोद बंसल निवासी आगरा के रूप में हुई है। जो कि नामी कंपनियों के नाम पर बद्दी में नकली दवा बनाकर बेचता था। इस मुख्य आरोपी के साथ दो अन्य लोगों को भी ड्रग विभाग की टीम ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि आरोपियों को आगरा में अपना मेडिकल स्टोर (Medical store) भी है, जहां पर यह दवाएं बेची जाती थीं। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने इनके गोदाम को भी कब्जे में ले लिया है। जिसमें लाखों की संख्या में दवाइयां बरामद हुई हैं।
यह भी पढ़ें:पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला मास्टरमाइंड भरत यादव ने किया सरेंडर
मिली जानकारी के अनुसार राज्य दवा नियंत्रक प्राधिकरण (State Drug Control Authority) ने मंगलवार को बद्दी बैरियर पर नाका लगाया था। इसी दौरान एक यूपी नंबर की कार को तलाशी के लिए रोका। जिसमें भारी मात्रा में नकली दवाएं मिलीं। राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मारवाह की अगुवाई में बनी टीम ने यह सफलता हासिल की है। अब टीम आरोपियों को दवा कंपनी (Pharmaceutical Company) के बारे में पूछताछ कर रही है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि वह आगरा में स्थित अपने मेडिकल स्टोर में इन दवाओं को बेचा जाता था। अब टीम आरोपियों को दवा कंपनी के बारे में पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि यह आरोपी नामी कंपनियों के नाम से नकली दवाएं बनाते थे। हिरासत में लिए आरोपियों की निशानदेही पर बरोटीवाला मार्ग सिक्का होटल के समीप से गोदाम भी बरामद किया है। जिसमें लाखों की संख्या में दवाइयां बरामद की गईं।