- Advertisement -
ऊना। फ्री टाइम में मोबाइल पर मैसेज भेजने के एवज में हर माह 5000 रुपए की कमाई का लालच देकर एक कंपनी लोगों को करोड़ों का चूना लगा दिया। मंगलवार को जब लोग कंपनी के ऑफिस पहुंचे तो ठग माल समेटकर निकल भागे थे। नाराज लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
ऊना कॉलेज के पास एक कम्पनी ने फ्री टाइम में sms करने पर 5000 रुपए मिलने का लालच दिया था। लेकिन इसके लिए आईडी लेने के बदले कंपनी 3000 रुपये वसूलती थी। आईडी मिलने के 70 दिन बाद हर माह 5000 रुपए मिलते थे। इसके लालच में आकर प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से भी लोग कम्पनी के साथ जुड़ने लगे। हर माह मिल रही 5000 की रकम को देख कर लोग कम्पनी के झांसे में आने लगे। यहाँ तक लोगो ने अपने आफिस खोलकर आईटी सेल चलाने का काम भी शुरू कर दिया था।
“लोगों ने अब पुलिस चौकी में कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।”
- Advertisement -