- Advertisement -
रेवाड़ी। माडल टाउन थाना पुलिस ने उपायुक्त रेवाड़ी के सरकारी मोबाइल पर कॉल कर रुपये मांगने के मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान यूपी के जिला फैजाबाद निवासी उपेंद्र कुमार के रूप मे हुई है। जानकारी अनुसार 4 मार्च की दोपहर उपायुक्त यश गर्ग के सरकारी मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से दो बार मिस कॉल आई तथा कुछ समय बाद एक मैसेज आया था। उसके बाद उपायुक्त ने अपने सरकारी फोन से उक्त मोबाइल नंबर पर कॉल की। कॉल रिसीव करने वाले ने शख्स ने बताया कि मैं डीओपीटी कार्यालय से एसपी गर्ग बोल रहा हूं और आपके खिलाफ 225 पेज की पीएमओ कार्यालय से आय से अधिक संपत्ति बारे शिकायत है।
उक्त शिकायत को हम तीन अधिकारी देख रहे है। अगर आपको मामला सेटल करवाना है तो आपको डेढ़ लाख रुपये देने होंगे। जिस पर उपायुक्त रेवाड़ी ने उक्त मोबाइल नंबर मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने बारे शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत पर पुलिस ने साइबर सैल में कार्यरत विजय कुमार व एएसआई विद्या सागर की मदद लेते हुए जाल बिछाया और उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को आज अदालत मे पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे मे जानकारी हासिल कर उनकी भी धर पकड़ की जाएगी।
- Advertisement -