- Advertisement -
श्रीनगर। घाटी से धारा 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद से करीब साढ़े तीन महीने तक नजरबंद राजनीतिक नेताओं की रिहाई के लिए परिवारजनों ने जमानत अर्जी दाखिल की है। एमएलए हॉस्टल में नजरबंद नेताओं के परिवार वालों ने मजिस्ट्रेट के सामने जमानत अर्जी (Bail application) पेश कर तत्काल रिहाई की मांग की है। जमानत अर्जी में परिवार ने नेताओं की बिगड़ती हालत का हवाला दिया है।
बता दें कि जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्व तीन सीएम डॉ. फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती अमित अन्य कई नेता पिछले साढ़े तीन महीने से नजरबंद रखे गए हैं। नजरबंद रखे गए नेताओं के परिवार के लोग पिछले करीब एक महीने से रिहाई की मांग कर रहे हैं। कुछ नेताओं की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया गया, जबकि कुछ की अर्जी पर अभी विचार नहीं हुआ है। जबकि, अन्य की रिहाई के लिए उच्चाधिकारियों वहीं प्रशासन द्वारा कुछ नेताओं की रिहाई के लिए उच्च अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा गया है। माना जा रहा है कि नजरबंद नेताओं की जल्द रिहाई होगी।
- Advertisement -