- Advertisement -
हमीरपुर। जिला हमीरपुर के लंबलू में हुए हत्याकांड (Lambloo murder case ) के दोषियों को कड़ी सजा देने और हत्या के कारणों का पता लगाने की मांग को लेकर आज मृतक के परिजनों सहित एक प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त उपायुक्त (ADC) से मुलाकात की। इस दौरान परिजनों ने प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन भी भेजा। इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार भी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस की कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया और मांग की कि हत्या के कारणों का जल्द पता लगाया जाए। मृतक की मौसी राज धीमान ने बताया कि मृतक के माता की हालत दयनीय है और वह जानना चाहती है कि उसके बच्चे को क्यों मारा गया।
उन्होंने कहा कि दोषियों ने काम देने के बहाने मृतक को उसके गांव कश्मीर से लंबलू लेकर आए और दो दिन के बाद में उसकी हत्या (Murder) कर दी। उन्होंने बताया कि मृतक मारूति कंपनी में काम करता था और कोरोना महामारी के कारण कुछ समय के लिए घर पर आया था। उन्होंने कहा कि लंबलू क्षेत्र में हुए इस घटना से हर कोई सहमा हुआ है और दोषियों को जल्द सजा देने की मांग कर रहा है। वहीं, कांग्रेस पार्टी (Congress Party) जिला अध्यक्ष राजेन्द्र जार ने कहा कि लम्बलू हत्याकांड एक जघंन्य अपराध है और दोषियों को किसी भी हालत में बक्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को शक है कि दोषी अपने रसूक का फायदा उठाकर बच सकते हैं, इसलिए उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर पुलिस द्वारा पकड़े गए चारों लोगों को जल्द सजा देने की मांग की।
- Advertisement -