- Advertisement -
रविंद्र चौधरी / इंदौरा। डमटाल पुलिस हिरासत में युवक द्वारा आत्महत्या के मामले में एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। ये दोनों कर्एमी उस समय ड्यूटी पर थे। एसपी ने युवक के परिजनों को मामले की न्यायिक जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम टांडा मेडिकल कॉलेज में होगा और उसकी वीडियोग्राफी की जाएगी। डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम करेगी। एसपी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच नहीं करेगी अब इस मामले की न्यायिक जांच होगी।
इसे पहले गुस्साए परिजनों व गांववालों ने डमटाल थाने पर पथराव किया। इतना ही नहीं स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने पठानकोट-जालंधर-दिल्ली हाईवे को भी जाम कर दिया था। जिसके बाद पुलिस के हाथ-पैर फूले गए। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने अतिरिक्त पुलिस फोर्स मौके पर मंगवाई है। चिट्टे के साथ पकड़े आकाश नाम के युवक द्वारा सुबह आत्महत्या (suicide) करने का पता चलते ही लोग थाने पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की। परिजनों को समझाने के प्रयास किए गए लेकिन वे नहीं माने दिनभर थाने के बाहर हंगामा होगा रहा।
चिट्टे के साथ गुरुवार को पकड़े गए युवक आकाश कुमार उर्फ कैश पुत्र जोगिंदर पाल निवासी भदरोया तहसील इंदौरा ने शुक्रवार सुबह पुलिस थाना में आत्महत्या (suicide) की थी। पुलिस आरोपी को पकड़कर डमटाल थाने लाई थी और उसे दो दिन के रिमांड पर रखा गया था। जिसके बाद उसने शुक्रवार सुबह कंबल से जेल के अंदर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली है। सुबह जेल कर्मियों ने उसे मृत पाया।
- Advertisement -