-
Advertisement
शहीद परिवार नाराज
शिमला। हिमाचल प्रदेश के कई वीर जवानों ने देश के नाम पर अपनी जान कुर्बान की है। लेकिन दुख की बात यह है कि इन जवानों की शहादत से समय नेता गण घोषणाएं तो बड़ी बड़ी तक देते हैं पर कुछ समय बाद इन्हें भुला दिया जाता है। ऐसा ही आज कुछ शिमला में राजभवन के सामने हुआ जब प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर के कीर्ति चक्र विजेता शहीद अनिल चौहान परिजन कीर्ति चक्र लौटाने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के दरबार पहुंचे। अनिल चौहान वर्ष 2002 में असम में शहीद हुए थे और उन्हें कीर्ति चक्र से नवाजा गया। तत्कालीन सरकार ने शहीद के नाम पर स्मारक बनाने व स्कूल का नाम रखने की घोषणा की थी। लेकिन 18 साल के बाद भी सरकार ने दोनों वादे पूरे नही किए। लिहाजा नाराज़ शहीद अनिल का परिवार आज कीर्ति चक्र लौटने राजभवन पंहुंच गया।
इसी बीच सीएम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिलने राजभवन पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने शहीद के परिवार को देखकर उन्होंने गाड़ी रोकी व उनसे बातचीत की। सीएम ने शहीद परिवार को आश्वासन दिया कि उनकी बात पर अवश्य गौर फरमाया जाएगा।