-
Advertisement
तहसीलदार हरी सिंह के परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार, बोले- देव आस्था के नाम पर किया अपमान
Himachal News: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में तहसीलदार हरी सिंह यादव के साथ देवलुओं द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के मामले ने तूल पकड़ लिया है। हरी सिंह यादव के परिजनों ने इस मामले को लेकर न्याय की गुहार लगाई है। हालांकि देवता भृगु ऋषि के देवलुओं द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने और सरकारी कार्य में बाधा डाले जाने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में तहसीलदार हरी सिंह यादव के साथ देवलुओं द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के मामले में परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है#KulluDussehra #HimachalPradesh #FestivalSecurity #TehsildarAssault #DevluControversy pic.twitter.com/oJonIb0SQD
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) October 4, 2025
जान से मारने से मारने की कोशिश की
पीड़ित की बेटी डॉक्टर अंशुमाला ने कहा कि उनके पिता तहसीलदार हरी सिंह यादव के साथ हुई घटना को लेकर तथाकथित देवलुओं ने देव आस्था को बेवजह ढाल बनाकर षड्यंत्र के तहत अभद्रता मार पिटाई जान से मारने से मारने की कोशिश की है और उनके पिता डीसी के आदेश पर सरकार काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इतना इतना बड़ा दशहरा उत्सव का आयोजन चल रहा है और जब यह घटना हुई तो पुलिस कहां थी। सुरक्षा की ज़िम्मेदारी किसकी है अभी तक इस मामले में डीसी कुल्लू और SP की तरफ़ से कोई भी बयान जारी नहीं हुआ है। एक अधिकारी के साथ इस तरह का व्यवहार पूरे समाज को शर्मसार कर रहा। उन्होंने कहा कि उनके पिता पिछले 3 सालों से ईमानदारी के साथ कार्य कर रहे हैं । इतनी बड़ी घटना हुई, जान से मारने की कोशिश की गई, पकड़कर घसीटा और पुलिस प्रशासन ने
एफआईआर में मामूली धाराओं के के तहत खाना पूर्ति की है।
घटना पर जल्द सख्त कार्रवाई की जाए
हरि सिंह यादव की धर्मपत्नी रुकमणी ने कहा कि उनके पति तहसीलदार हरि सिंह यादव के साथ जो तथाकथित देवलुओं घटना को अंजाम दिया है और उसे प्रकरण के बाद वीडियो वायरल हुआ है। उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह किस तरह की घटना था।उनकी डीसी व एसपी से यह मांग है कि इस घटना पर जल्द सख्त कार्रवाई की जाए और हमें न्याय दिलाया जाए।
सेक्टर अधिकारी और पुलिस होमगार्ड के जवान कहां थे
पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था में 1200 से अधिक पुलिस होमगार्ड जवान तैनात किए हैं लेकिन हैरानी की बात यह है कि दशहरा उत्सव में दोपहर के समय जब देवता के देवलू हारियानों ने तहसीलदार हरी सिंह को सरेआम दोपहर के समय मेले में गुंडागर्दी दिखाकर पीटते घसीटते रहे, उस वक्त वहां पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त क्यों नहीं और वहां पर घंटों तक गुंडागर्दी होती रही और सेक्टर अधिकारी और पुलिस होमगार्ड के जवान कहां थे। उस पर कोई संज्ञान क्यों नहीं लिया गया।
तुलसी बाबा
