- Advertisement -
धर्मशाला। टैक्सी चालक मौत मामले को लेकर युवक के परिजनों में गहरा रोष है। युवक के परिवार वालों ने मंगलवार को चंबी-धर्मशाला मार्ग (Chambi-Dharamshala Road) पर शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों का कहना है कि यह हादसा नहीं है बल्कि जसविंद्र की हत्या हुई है। जसविंद्र की मां रेशमो देवी का कहना है पुलिस (Police) ने हादसे का मामला दर्ज कर दोषियों को बचाने का प्रयास किया है। चंबी-धर्मशाला मार्ग पर एक घंटे से आवाजाही बंद रही। डीएसपी बलदेव मौके पर पहुंचे और पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए और मार्ग खुलवाया गया।
गौर हो कि धर्मशाला में एचआरटीसी वर्कशॉप के पास सोमवार को एक टैक्सी ड्राइवर (Taxi Driver) की सिर कटी लाश बरामद हुई थी। युवक की पहचान सुधेड़ निवासी 29 वर्षीय जसविंद्र उर्फ लांबू के रूप में हुई थी। जसविंद्र धर्मशाला में टैक्सी चलाने का कार्य करता था। रविवार देर शाम लामा और अन्य ड्राइवरों ने चीलगाडी के जंगल में पार्टी की। उसके बाद सोमवार सुबह जसविंद्र का कटा हुआ शव एचआरटीसी वर्कशॉप के पास पड़ा मिला था। उसका धड़ और शव दोनों अलग जगह पर पड़े मिले था। धर्मशाला पुलिस ने आरएफएसएल धर्मशाला की टीम से तीनों घटना स्थलों के निरीक्षण करवा कर साक्ष्य जुटाए हैं और मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -