-
Advertisement
अंकिता भंडारी हत्याकांड: परिवार ने किया अंतिम संस्कार से इनकार, PM रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं
उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड ( Ankita Bhandari murder case) में नया मोड़ आया है। आज अंकिता का अंतिम संस्कार किया जाना था पर शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिवार ने अंतिम संस्कार( Funeral) करने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि जब फोरेंसिक जांच हो जाएगी उसके बाद ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की जाएगी । पूर्व मंत्री के बेटे के रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट( Postmortem report) आ गई है, उस रिपोर्ट में लिखा गया है कि अंकिता की मौत पानी में डूबने से हुई। धक्का देने से पहले किसी भारी चीज से बेरहमी से उसकी पिटाई हुई थी। साथ ही अंकिता के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं, हालांकि रिपोर्ट में सेक्शुअल एब्यूज या रेप का जिक्र नहीं है। अंकिता का परिवार पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने अंकिता का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है।
ये भी पढ़ेः घुमारवींः खाना खाकर पढ़ाई करने कमरे में गया छात्र और लगा लिया फंदा
अंकिता के भाई का कहना है कि दोबारा पोस्टमार्टम कराया जाए और जब फाइनल रिपोर्ट आएगी उसके बाद ही अंकिता का अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं, अंकिता के पिता का कहना है कि प्रशासन ने जल्दबाजी में रिजॉर्ट में अंकिता का कमरा तोड़ दिया। उसमें सबूत हो सकते थे। अब जब पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट आएगी तब ही अंकिता की अंत्येष्टि की जाएगी। वहीं, प्रशासन की टीम अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को मनानाने में जुटी है। विकास खंड पौड़ी के ग्राम पंचायत श्रीकोट के राजस्व गांव धूरों की बेटी अंकिता की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश बना हुआ है। ऐसे में अंतिम संस्कार के दौरान किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group