-
Advertisement
दराट कांड: जल उठा नूरपुर, थाने के सामने प्रदर्शन, पुतला फूंका-नारेबाजी के बीच चक्का जाम
Darat Incident Protest Nurpur : नूरपुर के तहत गनोह में हुए दराट हमले (Darat Incident) के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित युवकों के परिजनों व गांव वासियों ने पुलिस थाना नूरपुर (Police Station Nurpur) के सामने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान नाराज ग्रामीणों ने आरोपियों का पुतला भी जलाया साथ ही चक्का जाम कर पुलिस व आरोपियों के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि घटना के इतने समय बाद भी आरोपियों के गिरफ्तार न होने पर पुलिस-प्रशासन (Police Administration) की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते हैं। इसलिए ही वह सड़क पर उतरने को मजबूर हुए हैं।
पुलिस व आरोपियों के खिलाफ नारेबाजी
इस दौरान लोगों ने आरोपियों का पुतला भी जलाया और उनकी जल्द गिरफ्तारी (Arrest) की मांग की। लोगों ने गनोह में घटनास्थल पर भी धरना-प्रदर्शन किया और चक्का जाम किया तथा पुलिस व आरोपियों के खिलाफ नारेबाजी की। पीड़ित युवकों के परिजनों ने थाना में एक ज्ञापन देकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। इस विषय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूरपुर धर्मचंद वर्मा (ASP Dharam Chand Verma) ने बताया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
बीजेपी से जुड़े जोगों पर आरोप
पुलिस ने आश्वासन दिया कि इस मामले में अपराधियों को शरण देने वालों की नहीं छोड़ा जाएगा। लोगों का कहना है कि आरोपी जगदेव हिमाचल प्रदेश बीजेपी सरकार (BJP Government) में वन निगम का निदेशक भी रह चुका है। दूसरा आरोपी जगदेव का पुत्र है। तीसरा आरोपी भी इनका साथी है। तीनों आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।
रविंद्र चौधरी।