- Advertisement -
अमेरिका वाले मशहूर बाप-बेटे (Famous father-sons of America) इंडियन गानों पर नाच (Dancing on Indian Songs) रहे हैं, वीडियो देखकर आपको अपने कदमों को संभालना होगा। पहले ओ बाबूजी पर नाचे थे, इस बार रिकी पौंड नए गाने पर थिरक रहे हैं। रोचक इसलिए है, क्योंकि जिस अमेरिका के इशारे पर दुनिया नाचती है, उसी अमेरिका वाले इंडियन गानों पर नाच रहे हैं। यही नहीं बाप-बेटे के डांस को देखकर खुद इंडिया वाले भी नाच रहे हैं।
बाप-बेटा इससे पहले किशोर कुमार के गाने ओ बाबूजी… पर जमकर नाचे थे। ये डांस भी काफी वायरल (Viral) हुआ था। इस बार रिकी पौंड (Ricky Pond) नए गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। रिकी पौंड मूल रूप से अमेरिकी हैं, लेकिन वह इंडियन फिल्मों के गानों पर शानदार डांस करते हैं। इस बार रिकी पौंड ने हिंदी फिल्म कल हो ना हो के गाने पर डांस किया है। लोग इन्हें देखकर नाच रहे हैं। रिकी के कई ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं, कई बार उनके साथ डांस में उनका बेटा होता है तो कई बार उनकी बेटी।
- Advertisement -