- Advertisement -
तमिल की मशहूर एक्ट्रेस वीजे चित्रा ( Famous Tamil actress VJ Chitra)आज सुबह एक होटल के कमरे में मृत पाई गई है। चित्रा की उम्र महज 28 साल थी। चेन्नई के एक होटल के कमरे में उनका शव लटका पाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस( Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चित्रा ने देर रात तक शूटिंग की थी और उसके बाद होटले के कमरे में चेक इन किया था, लेकिन बाद में होटल के रिसेप्शन ( Reception) में उनकी मौत की सूचना मिली।
चित्रा ने हाल ही में चेन्नई के एक मशहूर बिजनेसमैन हेमंत रवि से सगाई की थी। चित्रा को सीरियल पांडियन स्टोर्स ( Serial Pandian Stores)के लिए जाना जाता है। वे लंबे समय से उस सीरियल में मुलई का किरदार प्ले कर रही थीं। अभी तक चित्रा के परिवार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हेमंत की तरफ से भी कुछ नहीं बताया गया है। ईवीपी फिल्म सिटी में शूटिंग करने के बाद चित्रा रात करीब 2:30 बजे होटल लौटी थी। वो होटल में अपने मंगेतर के साथ रह रही थीं। पुलिस को दिए बयान में हेमंत ने बताया कि होटल आने के बाद चित्रा ने कहा कि वो नहाने जा रही हैं लेकिन वो काफी देर तक बाहर नहीं आईं और ना ही दरवाजा खटखटाने पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी। इसके बाद हेमंत ने होटल के स्टाफ को इसके बारे में जानकारी दी और जब डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोला गया तो सीलिंग से उनका शव लटका मिला।
- Advertisement -