-
Advertisement
गाजीपुर बॉर्डर : किसान नेता राकेश टिकैत ने दी आत्महत्या की धमकी, बोले-गांव का पानी ही पीऊंगा
नई दिल्ली। ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा के बाद से किसान आंदोलनों (Farmers Protest) को लेकर माहौल गरमाया हुआ है। अब किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा है कि केंद्र सरकार यदि कृषि कानूनों (Agricultural Laws) को वापस नहीं लेती है तो मैं आत्महत्या (Suicide) कर लूंगा। इसके साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि मुझे कुछ भी होता है तो इसका जिम्मेदार प्रशासन रहेगा। टिकैत ने यहां तक कह दिया है कि मैं गाजियाबाद (Ghaziabad) का पानी नहीं पीऊंगा, गांव से लोग पानी लाएंगे मैं वही पानी पीऊंगा। ये कहते हुए किसान नेता (Farmer Leader) राकेश टिकैत धरने पर बैठ गए हैं। उधर, गाजीपुर बॉर्डर में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
ये भी पढे़ं –#FarmersProtest : UP CM योगी आदित्यनाथ का आदेश, खत्म करवाएं सभी प्रदर्शन
शांतिपूर्ण आंदोलन और ट्रैक्टर परेड के लिए देश के किसानों को बधाई।किसानों में आक्रोश बहुत गहरा है। फिर भी उन्होंने आमतौर पर संयम का परिचय दिया।
सरकार को किसानों के आक्रोश को पहचानना होगा।
सरकार को हठधर्मिता छोड़कर देशहित में किसानों की मांगे मान लेनी चाहिए।#StandWithFarmers pic.twitter.com/WB8mVRNKOs— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) January 26, 2021
आपको बता दें कि यूपी सरकार ने सभी धरने खत्म करवाने के आदेश दिए हैं और गाजीपुर बॉर्डर जहां राकेश टिकैत धरना दे रहे हैं वो उत्तर प्रदेश में है। किसान नेता राकेश टिकैत ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं, आंदोलन जारी रखो। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए गुरुवार की शाम को कहा कि कुछ हुआ तो प्रशासन इसके लिए जिम्मेदार होगा। राकेश टिकैत ने कहा कि बीजेपी के लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं।