Home » News » कुल्लू में पेट्रोल 81 तो डीजल 72 के पार, किसान-बागवान परेशान
कुल्लू में पेट्रोल 81 तो डीजल 72 के पार, किसान-बागवान परेशान
Update: Saturday, September 8, 2018 @ 10:20 AM
कुल्लू। पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है। कुल्लू में पेट्रोल 81रुपये 14 पैसे तो डीजल 72 रुपये 57 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है। कृषि यंत्रों को चलाने के लिए डीजल महंगे दाम पर खरीदने से किसानों-बागवानों की आमदानी में सीधा असर पड़ रहा है। दूसरी तरफ कंपनियों के द्वारा हर माह पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने से किराया-भाड़ा में भी बढ़ोतरी हो रही है, जिससे रोजमर्रा की चीजों के दामों में इजाफा हो रहा है।

लोगों को घर की रसोई चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे आम लोगों के जीवन पर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से समस्या का सामना करना पड़ रहा है और महंगाई चर्म सीमा पर पहुंच रही है। गरीब लोगों की थाली से कई दालें व सब्जियां गायब हो रही है। वहीं, मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों को भी यातायात के लिए गाड़ियों में तेल भरने के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। यहीं नहीं पेट्रोल-डीजल देश के लोगों की लाइफ लाइन है और पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से हर व्यक्ति को इसका नुकसान होता है, जिससे एक तरफ सरकार पेट्रोल-डीजल का नियंत्रण निजी कंपनियों के हाथ में देकर जनता का शोषण कर रही है।
स्थानीय बागवान कैलाश ने बताया कि देश में लगातार तेल कंपनियां हर माह पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर लोगों के जेब पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से किसानों बागवानों को आर्थिक बोझ पड़ रहा है। स्थानीय निवासी मुकेश शर्मा ने बताया कि पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी से महंगाई के कारण आम आदमी त्रस्त है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का तेल कंपनियों में कोई नियंत्रण नहीं है, जिससे लगातार प्रतिलीटर जेल का भाव बढ़ाया जा रहा है। जनता ने सरकार से पेट्रोल-डीजल के दाम में नियंत्रण करने की मांग की है।