- Advertisement -
नाहन। अपने हकों को लेकर किसान सड़कों पर उतर आएं। शहर के बड़ा चौक तक किसानों ने रैली निकालकर प्रदेश के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी खूब खरी खोटी सुनाई। शहर की सड़कों पर नारों के साथ प्रदेश भर के किसानों को पेश आ रही दिक्कतों को भी किसान सभा ने जोरशोर से उठाया और कहा कि दोनों ही सरकारें उनकी समस्या का समाधान करने में नाकाम रही है।
किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पंवर का कहना है कि आज जंगली जानवर लोगों के लहलहाते खेतों के चट कर रहे हैं, जिसके चलते कई किसानों ने खेती करना ही छोड़ दिया है। इतना ही नहीं बार-बार सरकार से गुहार लगाने के बाद भी उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है।
उनका कहना है कि जहां प्रदेश सरकार जंगली जानवरों से किसानों को राहत पहुंचाने में नाकाम रही है, वहीं केंद्र सरकार ने बजट में किसानों के लिए कोई बड़ी राहत न लाकर उनके अरमानों को चूर-चूर कर दिया है। अशोक पंवर का कहना है कि प्रदेश के किसानों को उम्मीद थी कि नोट बंदी के बाद केंद्र सरकार बजट में किसानों के लिए कुछ नया लेकर आएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। नेता आराम फरमा रहे हैं, लेकिन आफत तो आम लोगों और किसानों को हैं। उनका कहना है कि अगर जल्द इस बारे सरकार कोई फैसला नहीं लेती है तो किसान सभा अपने आंदोलन को ओर उग्र रूप देगी। इसके साथ ही नाहन में शनिवार को किसान सभा का राज्यस्तरीय सम्मेलन भी शुरू हो गया। इस सम्मेलन में सभा किसानों को पेश आ रही परेशानियों को लेकर रणनीति बनाएगी।
- Advertisement -