-
Advertisement
#Tractorrally : गणतंत्र दिवस पर Paonta में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली, दिया ये संदेश
नाहन। गणतंत्र दिवस पर हिमाचल प्रदेश के सिरमौर (Sirmaur) जिला में किसानों ने ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) निकाली। यह रैली पांवटा साहिब (Paonta Sahib) क्षेत्र के किसानों ने फाइट फॉर फार्मर राइट कमेटी के आह्वान पर निकाली। रैली में सैकड़ों की संख्या में किसान, स्कूली बच्चे, भूतपूर्व सैनिक, महिलाएं और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। हालांकि यह किसान रैली पूरी तरह अनुशासित व शांतिमय ढंग से गुरु गोविंद सिंह चौक से शुरू होकर शहर व क्षेत्र के अनेक भागों से गुजरती हुई स्थानीय गुरुद्वारा साहब ग्राउंड में संपन्न हुई। इस दौरान दर्जनों संस्थाओं ने खुले दिल से विभिन्न जगह भोजन व अन्य खाद्य वस्तुओं के स्टाल की व्यवस्था करके रैली में शामिल लोगों का स्वागत और सेवा की। रैली के दौरान पांवटा साहब में आपसी भाईचारे की अनूठी मिसाल देखने को मिली और इससे जनता ने एक साफ संदेश दिया है कि किसानों की मांगें जायज हैं।
यह भी पढ़ें: #TractorRally के दौरान एक प्रदर्शनकारी की मौत, सीमाओं पर तैनात होंगी 15CRPF कंपनियां
इस कार्यक्रम का संचालन संस्था के संयोजक व अध्यक्ष अनेंदर सिंह नॉटी, गुरजीत सिंह नंबरदार, प्रदीप सिंह बंगाए, हरप्रीत सिंह खालसा, हरीश चौधरी, चरणजीत सिंह जैलदार, सतविंदर सिंह बिट्टू ने किया। रैली में खास तौर पर जगदीश चौधरी, कैप्टन जगत सिंह, डॉक्टर नरेश, सिमरत सिंह, राजेंद्र सिंह राणा, चैन सिंह चौधरी, नंबरदार हरि सिंह, वसीम मलिक, भूपेंद्र सिंह जैलदार,गुलजार सिंह, परमजीत बंगा, कुलविंदर सिंह सैनी, रौणकी राम, यशपाल ठाकुर, मंजूर अली मलिक, जसविंदर बिलिंग, तेजिंदर सहोता, गुरदीप सिंह, अवतार सिंह गोल्डी, रविंदर पाल सिंह खुराना, संदीप बत्रा, इंद्रजीत सिंह मीका, अमृतपाल सिंह, नरेंद्र पाल सिंह नारंग, हरप्रीत सिंह, हरदेव सिंह रामगढ़िया, हरमिंदर सिंह, कीर्तन सिंह, भूपिंदर सिंह, मेवा सिंह, जोगा सिंह, कैप्टन तिलक राज, जोगिंदर चौधरी, परमिंदर सिंह, तारीफ अली, इरशाद कादरी, रफाकत अली हाशमी, बूटा सिंह, रंजीत सिंह आदि शामिल रहे।