-
Advertisement
#FarmersProtest: पांचवें राउंड की मीटिंग से पहले किसान आज करेंगे मंथन, 9 प्वाइंट पर ट्रैफिक बंद
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) का आज नौवां दिन है। केंद्र सरकार की किसानों के साथ गुरुवार को हुई बातचीत के बाद स्पष्ट है कि गतिरोध अभी थमेगा नहीं, चौथे दौर की बातचीत में भी कई मसलों पर पेच फंसा हुआ है। केंद्र ने भरोसा तो दिलाया, लेकिन किसान कानून वापस करने की मांग पर अड़े रहे। उनका कहना है कि कानून वापस लेने के लिए संसद का विशेष सत्र (Special Session of Parliament) बुलाया जाए। इसी के चलते दिल्ली बॉर्डर (Delhi Border) पर 9 प्वाइंट पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया है। पांचवें राउंड की बातचीत पांच दिसंबर यानी शनिवार को होनी है।
ये भी पढ़ेः #FarmersProtest के पक्ष में हिमाचल में भी सड़कों पर उतरे कई संगठन
क्रांतिकारी किसान यूनियन के लीडर दर्शनपाल का कहना है कि केंद्र कानूनों में कुछ सुधार पर राजी है, पर हम नहीं। हमने उन्हें बता दिया है कि पूरे कानूनों में ही खामी है। हम कल होने वाली मीटिंग से पहले आज आपस में बातचीत करेंगे और अगली रणनीति तैयार करेंगे। इससे पहले केंद्र और किसानों के बीच चौथे दौर की बातचीत करीब सात घंटे चली। बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने किसानों को भरोसा दिलाया कि मिनिमम सपोर्ट प्राइज को छुआ नहीं जाएगा। इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। एक्ट के प्रावधानों में किसानों को सुरक्षा दी गई है। उनकी जमीन की लिखा-पढ़ी कोई नहीं कर सकता । लेकिन किसानों का कहना है कि मसला कानून पूरी तरह से वापस लेने का है।