- Advertisement -
नेरवा। चौपाल, नेरवा और कुपवी के किसानों और पशुपालकों को मटर और जई का बीज अब खुले बाजार से महंगे दामों पर नहीं खरीदना पड़ेगा। कृषि विभाग ने उपमंडल चौपाल के नेरवा, चौपाल व कुपवी स्थित विभाग के तीनों विक्रय केंद्रों पर मटर एवं जई का बीज सरकारी सब्सिडी पर उपलब्ध करवा दिया है। कृषि प्रसार अधिकारी डीआर लिप्टा ने बताया कि उपमंडल के उक्त तीनों विक्रय केंद्रों में साठ क्विंटल मटर व तीस क्विंटल जई का बीज उपलब्ध है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि उन्हें जितना भी बीज चाहिए इन विक्रय केंद्रों में मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि बीज की कमी आ जाती हैए तो और बीज मंगवा कर किसानों को बीज उपलब्ध करवाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के किसानों द्वारा मटर की खेती काफी व्यापक स्तर पर की जाती है, जोकि किसानों की आर्थिकी में एक विशेष स्थान रखती है। कई किसान तो चालीस पच्चास किलो तक मटर का बीज लगाते हैं। इसके अलावा जिन लोगों ने घरों में पशु पाले हुए हैं उनमें से अधिकांश लोग इन पशुओं के चारे के लिए जई लगाते हैं। पशुओं के लिए जई का यह चारा दो अढ़ाई महीने में तैयार हो जाता है। यानी सर्दियों में बर्फबारी के बीच जब पशुओं के लिए कुदरती तौर पर उगने वाला चारा नहीं मिल पाता, उस समय जई का यही चारा पशुओं के आहार के काम आता है। विभाग ने किसानों को सरकारी रेट पर बीज उपलब्ध करवा कर बड़ी राहत प्रदान की है।
बताते चलें कि धानए मक्की व उड़द आदि फसलें निकालने के उपरान्त क्षेत्र के किसान इन दिनों मटर की बुआई की तैयारियों में जुटे हुए हैं। बाजार में मटर के बीज की विभिन्न किस्मों के दाम अढ़ाई सौ रुपए प्रति किलो तक हैए वहीं सरकारी विक्रय केंद्रों में उपलब्ध पीबी 89 किस्म के बीज के दाम मात्र सत्तर रुपए प्रति किलो हैं। इस 70 रुपए प्रति किलो दाम पर भी विभाग किसानों को 20 रुपए प्रति किलो अनुदान प्रदान कर रहा है। यानी किसानों को कृषि विभाग द्वारा प्रमाणित मटर का बीज मात्र 50 रुपए प्रति किलो उपलब्ध हो रहा है।
- Advertisement -