इन्होंने खुद CRPF जवानों को मरवाया, पुलवामा में गाड़ी नहीं पकड़ी- फारुख अब्दुल्ला
Update: Saturday, April 13, 2019 @ 6:56 PM
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व
सीएम और नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने शनिवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पुलवामा हमले (Pulwama attack) पर एक बड़ा विवादित बयान (Disputed statement) दिया। अब्दुल्ला ने कहा कि इन्होंने खुद सीआरपीएफ जवानों को मरवाया है। इन्होंने पुलवामा में खुफिया जानकारी के बावजूद भी गाड़ी नहीं पकड़ी। ऐसा ही बनिहाल में भी यही किया। इन दोनों मामलों की जांच होनी चाहिए। अब्दुल्ला यहीं पर नहीं रुके उन्होंने दो कदम आगे बढ़ते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तुलना जर्मन तानाशाह अडॉल्फ हिटलर (Adolf Hitler) से की है।
अब्दुल्ला ने कहा कि जैसा मोदी कहते हैं-सबका साथ, सबका विकास–, हिटलर भी जर्मनी में इसी तरह की बातें किया करता था। हम सभी जानते हैं कि पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए थे लेकिन मोदी सिर्फ और सिर्फ बालाकोट-बालाकोट करते रहते हैं। क्या उन्होंने पुलवामा मामले की जांच की जरूरत समझी। इस दौरान एनसी अध्यक्ष ने केंद्र
सरकार को चेताया कि जम्मू एवं कश्मीर में सभी लोग धारा 370 और 35ए को हटाए जाने के विरोध में लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। इस सभा के दौरान फारुक के बेटे उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे। बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 40 से ज्यादा सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ‘जैश-ए-मोहम्मद’ ने ली थी।