-
Advertisement
370 को लेकर सुप्रीम फैसले पर बोले फारूक: जम्मू-कश्मीर जहन्नुम में जाए
पंकज/नई दिल्ली। अनुच्छेद 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख एवं सांसद फारूक अब्दुल्ला (NC Chief And MP Farooq Abdullah) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर जहन्नुम (Hell) में जाए। बीजेपी ने लोगों को धोखा दिया। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं जम्मू-कश्मीर में जल्द से विधानसभा चुनाव (Assmbly Election) हों। फारूक ने यह भी कहा कि देश के पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू (PM Nehru) अनुच्छेद 370 के लिए जिम्मेदार नहीं थे। इससे पहले संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर समस्या के लिए पूर्व पीएम नेहरू को दोषी ठहराया था। अब्दुल्ला ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि उनके (बीजेपी के) मन में नेहरू के खिलाफ जहर क्यों है। नेहरू जिम्मेदार नहीं हैं। जब अनुच्छेद 370 (Article 370) आया तो सरदार पटेल वहां थे। जब कैबिनेट की बैठक हुई तब नेहरू अमेरिका में थे। जब निर्णय लिया गया तो श्यामा प्रसाद मुखर्जी भी मौजूद थे।’
यह था सुप्रीम फैसला
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को सर्वसम्मति से संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द करने के 2019 के फैसले को बरकरार रखा था। उच्चतम न्यायालय ने सितंबर 2024 के अंत तक प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराए जाने का भी निर्देश दिया। साथ ही राज्य का दर्जा जल्द से जल्द बहाल किए जाने के लिए कहा। यह पूछे जाने पर कि क्या इस फैसले से जम्मू-कश्मीर में विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि वहां जाएं और खुद देखें।