- Advertisement -
चंडीगढ़। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला से बुधवार से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ कर रहा है। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन घोटाला (Jammu and Kashmir Cricket Association scandal) मामले में अब्दुल्ला से पूछताछ की जा रही है। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया है।
इसी मामले में फारूक अब्दुल्ला से ईडी की पूछताछ चल रही है। सूत्रों के मुताबिक फारूक अब्दुल्ला को जांच एजेंसी ईडी ने अपने चंडीगढ़ दफ्तर (Chandigarh Office) में दोपहर 12.30 बजे पूछताछ के लिए बुलाया। इससे पहले इसी केस में पिछले साल जनवरी में सीबीआई ने अब्दुल्ला से पूछताछ की थी। इस मामले में जांच फिलहाल जारी है।
- Advertisement -