-
Advertisement
गजब का डिजाइनर : बेकार मास्क से बना दी दुल्हन की खूबसूरत वेडिंग ड्रेस
कोरोना काल में मास्क हम सबके लिए कितना जरूरी है ये आप जानते ही हैं। मास्क के बिना घर से बाहर निकलना तो खतरे को मोल लेना ही है। इन दिनों मार्केट में कई तरह के मास्क उपलब्ध हैं और उन्हीं की मदद से कोरोना वायरस से बचने की पूरी कोशिश की जा रही है। कई लोग मास्क को ऐसे ही कहीं भी फेंक देते हैं तो कई उन्हें अच्छी तरह से डिस्पोज करते हैं। इंग्लैंड (England) के फैशन डिजाइनर टॉम सिल्वरवुड (Fashion Designer Tom Silverwood) ने बेकार मास्क की मदद से एक दुल्हन का शादी का जोड़ा ही तैयार किया है।
यह भी पढ़ें: ट्रैक पर दौड़े अनिल कपूर, ओलंपिक खेलने गए भारतीय खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर एक मॉडल की फोटोज वायरल हो रही हैं। इस मॉडल ने दुल्हन का जोड़ा पहना हुआ है। व्हाइट कलर के वेडिंग गाउन (Wedding Gown) में मॉडल काफी खूबसूरत लग रही है। लेकिन इस ड्रेस की खासियत ये है कि इसको कपड़े से नहीं बल्कि मास्क से तैयार किया गया है। फोटो को जूम करके अच्छी तरह से देखने पर पता चलता है कि यह वेडिंग ड्रेस मास्क से बनी हुई है। डिजाइनर टॉम सिल्वरवुड की मानें तो इस ड्रेस को बनाने में 1500 मास्क का इस्तेमाल किया गया है।
यह भी पढ़ें:सलमान खान की टाइगर-3 का वीडियो हुआ वायरल,वर्कआउट करते दिखे सुपरस्टार
इस खूबसूरत वेडिंग ड्रेस को 19 जुलाई को यूनाइटेड किंगडम के ‘फ्रीडम डे’ (Freedom Day) पर लॉन्च किया गया था। टॉम सिल्वरवुड की इस ड्रेस को वेडिंग प्लानर वेबसाइट Hitched ने फंड किया है। इंग्लैंड में लॉकडाउन संबंधी पाबंदियों में कुछ ढील दी जा रही है। ऐसे में शादियों की रौनक भी लौटने लगेगी। मॉडल जेमिमा हैम्ब्रो ने इस वेडिंग ड्रेस में लंदन स्थित सेंट पॉल कैथेड्रल के पास फोटोशूट कराया है। लोगों को ये ड्रेस भी खूब पसंद आ रही है और डिजाइनर की कोशिश की जो कि उसने मास्क को रिसाइकल करने के लिए की है।