- Advertisement -
मंडी। केंद्र सरकार से ग्रांट मिलने के बाद भी मंडी में हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा क्लस्टर यूनिवर्सिटी न खोलने से यहां की यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले 6 जिलों के हजारों छात्रों को परेशानी का सामना करना पडे़गा । यह जानकारी किसान बचाओ-हिमाचल बचाओ अभियान के सदस्य देशराज शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए मंडी में क्लस्टर यूनिवर्सिटी खोलने की मांग को लेकर किसान बचाओ-हिमाचल बचाओ अभियान के सदस्यों ने अतिरिक्त उपायुक्त मंडी हरिकेश मीणा के माध्यम से प्रदेश सरकार के सीएम वीरभद्र सिंह को एक ज्ञापन भेजा है।
ज्ञापन में किसान बचाओ-हिमाचल बचाओ अभियान के सदस्यों ने मांग की है कि क्लस्टर यूनिवर्सिटी को मंडी में ही खोला जाए और अगर ऐसा नहीं हुआ तो इस मांग को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ सत्याग्रह किया जाएगा और 21 मार्च से किसान बचाओ-हिमाचल बचाओ के सदस्य मांग न मानने तक आमरण अनशन पर बैठेंगे। देश राज शर्मा ने प्रदेश की सरकार पर ऐसे मुद्दों पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया। उनका मानना है कि प्रदेश सरकार मंडी में क्लस्टर यूनिवर्सिटी के मामले को जानबूझ कर लटका रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि हजारों छात्रों और उनके अभिभावकों के समय और खर्चे को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी को मंडी में ही स्थापित किया जाए न की किसी अन्य स्थान पर।
- Advertisement -