- Advertisement -
नाहन। पशुओं के लिए चारा लेने जंगल अपने पिता के साथ गई युवती पर भालू ने हमला (Bear Attack) कर दिया। भालू का हमला होता देख युवती का पिता अपनी बेटी को बचाने गया तो भालू ने उसे भी घायल कर दिया। दोनों घायलों को ददाहु अस्पताल (Hospital) पहुंचाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कालेज नाहन रेफर (Medical College Nahan) कर दिया गया। मामला हिमाचल के सिरमारे जिला के श्रीरेणुका जी इलाके की खालाक्यार पंचायत के धारटारण गांव का है।
बताया जा रहा है कि धार-टारण गांव के समीप जंगल में 40 वर्षीय सत्यानंद व उनकी 14 साल की बेटी अंजना चारा लेने गए थे। इसी बीच भालू ने लड़की पर हमला बोल दिया। इसके बाद पिता बेटी को बचाने के लिए भालू के साथ भिड़ गया। इस हमले में दोनों को भालू ने बुरी तरह नोंच दिया। दोनों के चिल्लाने के बाद जंगल में ही कुछ लोगों ने भालू को काफी मशक्कत के बाद भगाया। इसके बाद घायलों को ददाहू अस्पताल लाया गया, जहां से दोनों को मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया।
- Advertisement -