- Advertisement -
तिरुवर। हम आए दिन अंधविश्वास (Superstition) से जुड़ी दिल दहला देने वाली घटनाएं सुनते और देखते रहते हैं, लेकिन दक्षिण भारत (South India) में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पिता पुत्र के रिश्ते को कलंकित कर दिया है। तमिलनाडु के तिरुवरूर (TamilNadu Thiruvarur) में एक पिता ने अपने पांच साल के बेटे पर पेट्रोल (Petrol) छिड़क कर उसे फूंक दिया। ऐसा इस व्यक्ति ने इसलिए किया क्योंकि उसे एक ज्योतिषी (Astrologer) ने उसे बताया था कि उसके बच्चे की वजह से वो तरक्की नहीं कर पा रहा।
आरोपी का नाम रामकी है और वो पेशे से ऑटो ड्राइवर (Auto Driver) है। रामकी को किसी ज्योतिषी (Astrologer) ने बताया था कि उसके पांच साल के बेटे के कारण उसकी तरक्की नहीं हो पा रही। इसके बाद रामकी ने अपनी किस्मत (Luck) चमकाने के लिए अपने पांच साल के मासूम बच्चे पर पेट्रोल डाला और फिर उसे आग के हवाले कर दिया। इसमें उसके पांच साल के बेटे की मौत (Deaht) हो गई। बताया जा रहा है कि रामकी तंत्रमंत्र और ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में बहुत ज्यादा विश्वास करता है। इसी दौरान वो एक ज्योतिषी से मिला। ज्योतिषी ने बताया कि उसकी बुरी किस्मत (Bad Luck) का कारण उसका पांच साल का बेटा है। यही नहीं, इस ज्योतिषी ने रामकी को बताया कि उसका पांच साल का बेटा उसकी जान के लिए भी खतरा (Life Threat) हो सकता है। इसके अलावा ज्योतिषी ने रामकी को अगले 15 साल तक अपने बेटे से दूर रहने के लिए भी कहा।
इसलिए रामकी ने अपने पांच साल के बेटे को पढ़ाई के लिए रिश्तेदारों के पास भेजने का फैसला लिया, लेकिन इस बात पर रामकी और उसकी पत्नी के झगड़ा हो गया। इसके बाद रामकी शराब पीकर घर आया और बेटे को घर से दूर भेजने को लेकर पति-पत्नी (Husband Wife) के बीच फिर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि पिता ने बेटे पर पेट्रोल (Petrol) डाल दिया और फिर आग लगा दी। बच्चा बुरी तरह से झुलस गया। इसके बाद बच्चे को अस्पताल (Hostpital) ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। घटना बीते सोमवार की बताई जा रही है।
- Advertisement -