- Advertisement -
नई दिल्ली। देश भर में बच्चा चोरी (Child theft) की कई घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसके चलते लोग जरूरत से ज्यादा ही सतर्क रहने लग रहे हैं। इसका खामियाजा बच्चों के साथ चलने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है। एक ऐसा ही मामला दिल्ली (Delhi)से सटे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida)से सामने आया है। यहां लोगों ने अपने बच्चे के साथ जा रहे बाप को बच्चा चोर समझकर बुरी तरह पीट डाला। इस बाप की लोगों ने इतनी पिटाई की कि उसे अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाना पड़ा। वहीं इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को भी गिरफ्तार (Arrest) किया है।
नोएडा के कुलसेरा गांव में राजमिस्त्री का काम करने वाला किशन नाम का शख्स अपने 2 बच्चों और साले के 2 बच्चों के साथ अपनी कार में जा रहा था कि तभी बच्चों ने समोसे देखकर खाने की जिद की। किशन बच्चों के लिए समोसा लेने के लिए कार से उतर गया और बच्चों को कार में ही छोड़ गया। इसी बीच कार में बंद बच्चों को देखकर किसी ने अफवाह फैला दी कि किशन बच्चा चोर है। बस फिर क्या था ? लोगों ने बिना सच्चाई जाने किशन को मारना शुरू कर दिया। पुलिस ने मामले की सूचना मिलने पर किशन को अस्पताल पहुंचाया और वहीं इस मामले में तीन लोगों को भी गिरफ़्तार किया।
- Advertisement -