- Advertisement -
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के पहाड़गंज में बल्ब लगाने को लेकर हुए झगड़े में बुज़ुर्ग ने कथित रूप से बहू की गला रेत कर हत्या (Murder) कर दी। पुलिस ने बताया कि ससुर ने थाने में खुद आकर सरेंडर (surrender) किया और अपना जुर्म कबूल (Conviction) किया। दरअसल, महिला अपने बेटे के साथ ससुराल में ही रहती थी जबकि उसका पति 7 साल से अलग रह रहा है। इस दौरान ससुर ने जब बिजली का बिल (electricity bill) ज्यादा होने की बात कही तो बहू शाम को घर के सारे बल्ब (Bulb) निकाल दिया करती थी। इसी बात को लेकर सोमवार को बहू और ससुर के बीच में झगड़ा हुआ तो ससुर ने चाकू से बहू का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या करने के बाद ससुर ने खुद थाने में जाकर सरेंडर किया और अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी ससुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी ने थाने पहुंचकर ड्यूटी ऑफिसर को बताया कि उसने अपनी बहू का कत्ल कर दिया है और गिरफ्तार होने आया है। पहले तो पुलिस को लगा कि बुजुर्ग शराब या किसी अन्य नशे में यह बात कह रहा है। लेकिन कई बार बात दोहराने पर पुलिसकर्मियों को शक हुआ। घटनास्थल पर जाने पर उन्हें महिला की लाश मिली। आरोपी ने बताया कि उसकी बहू रात को किचन, बाथरूम और जीने का बल्ब निकाल देती थी। पुत्रवधू की इन्हीं हरकतों से परेशान होकर उसने गुस्से में वारदात को अंजाम दिया।
- Advertisement -