- Advertisement -
नई दिल्ली। हरियाणा के सोनीपत (sonipat Haryana) में एक बाप ने अपनी बेटे को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि वह अपनी पसंद से शादी करना चाहती थी। पिता ने न सिर्फ अपनी बेटी की हत्या की, बल्कि उसका अंतिम संस्कार (Funeral) भी कर दिया। मां ने पुलिस में अपने पति के खिलाफ शिकायत करवाई, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।
सोनीपत के गांव दहिसरा में रहने वाला आरोपी बाप अपनी बेटी की शादी अपनी मर्जी से करवाना चाहता था, जबकि बेटी अपनी पसंद से शादी करना चाहती थी। जब बेटी ने बाप की बात मानने से मना कर दिया तो उसने अपनी 19 साल की बेटी का गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने जब इस बारे में आरोपी पिता को पूछा तो उसने कहा कि उसकी बेटी बार-बार उसकी बेइज्जती करवा रही थी, जिसके चलते उसे यह कदम उठाना पड़ा। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आगामी कार्रवाई की जा रही है।
- Advertisement -