-
Advertisement

दो महीने बाद घर लौटे पापा तो बच्ची का था ऐसा Reaction, वीडियो देखकर भर आएंगे आंखें
बच्चे मां-बाप से दूर कभी नहीं होना चाहते लेकिन काम की वजह से कई बार ये दूरी जरूरी भी होती है। लेकिन जब बच्चे दोबारा काफी समय बाद मां या बाप से मिलते हैं तो वो पल देखने वाला होता है। ऐसा ही एक प्यारा वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आपके भी आंखों में आंसू आ जाएंगे। इस वीडियो को देखकर
आपको पता चलेगा कि बाप और बेटी के बीच कितना खूबसूरत रिश्ता होता है। दो महीने बाद पापा घर लौटे तो बेटी देखते ही चीख पड़ी। वो दौड़ते हुए आई और पिता को गले लगा लिया।
यह भी पढ़ें: देश में Corona का फिर नया Record : पिछले 24 घंटे में 12,881 नए Case, 334 की गई जान
इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर (IFS) सुधा रमन (Sudha Ramen) ने शेयर किया है। कैप्टन धवल (Captain Dhawal) लॉकडाउन के चलते घर से करीब ढाई महीने से दूर थे। जैसे ही वो घर पहुंचे तो उनकी बेटी शिलोह देखकर इतनी खुश हो गईं कि चिल्लाने लगीं। भागते हुए पिता की गोदी में आ गईं और गले लगा लिया फिर पिता को प्यार से काफी देर
तक देखने लगीं। ट्विटर यूजर महेश नायक ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘पिता (कैप्टन धवल) और बेटी (शिलोह) करीब ढाई महीने से लॉकडाउन के चलते अलग-अलग राज्य में थे। देखिए स्नेह।’
This is the best I had watched in recent times. The silent conversation of the dad and his girl who met after a long time is too deep. No words. Do watch.
மகள்களை பெற்ற அப்பாக்களுக்கு…
Thanks for the tag @MaheshN1976 pic.twitter.com/8QAviu4nbH
— Sudha Ramen 🇮🇳 (@SudhaRamenIFS) June 17, 2020
उन्होंने आईएफएस ऑफिसर सुधा रमन को भी टैग किया। सुधा रमन ने वीडियो रि-ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैंने अभी तक का सबसे अच्छा वीडियो देखा है। लंबे समय के बाद मिले पिताजी और उनकी लड़की की साइलेंट बातचीत बहुत गहरी है। निशब्द, जरूर देखें…’ इस वीडियो को ट्विटर पर खूब पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं। इसे मैं
बार-बार देख रहा हूं। देखकर सच में मेरे आंखों में पानी आ गया। शब्दों से बयां करना मुश्किल है। एक प्यारी जादू की झप्पी।’