-
Advertisement

हिमाचल: न्यू ईयर पर नेशनल पार्क में शिकार कर रहे थे बाप-बेटा, गैर लाइसेंसी बंदूक संग धरे
Last Updated on January 1, 2020 by
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क (Great Himalayan National Park) के पास वन विभाग की टीम ने शिकार करने आए शिकारी को पकड़ा है। बताया गया कि दोनों 31 दिसंबर की रात को यहां शिकार करने आए हुए थे। आरोपियों के पास से गैर लाइसेंसी बंदूक भी बरामद की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर की रात को वन विभाग की टीम ने गोली चलने की आवाज सुनी। जिसके बाद जब वो आवाज का पीछा करते हुए मौके पर पहुंचे तो उन्हें आता देख एक शख्स मौके फरार हो गया, जबकि एक पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें: सरकार ने इधर-उधर किए 10 IAS, पीडब्ल्यूडी के दो अधिकारियों को मिली सौगात
बेटा पकड़ाया, बाप मौके से हुआ फरार
आरोपी का नाम चंदेराम निवासी टारन, डाकघर रोपा व तहसील बंजार है। वहीं फरार हुए आरोपी का नाम गोपाल है, जो चंदेराम का पिता बताया जा रहा है। पकड़े जाने के बाद पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने गोली पक्षी पर चलाई थी। लेकिन वह नहीं लगी, इसलिए वह दोबारा बंदूक भर रहा था। इसके बाद वन विभाग की टीम ने आरोपी शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी बंजार विन्नी मिन्हास ने कहा पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आरोपित के पास यह बंदूक कहां से आई।