-
Advertisement
ठियोग में बाप -बेटों ने की पड़ोसी की पिटाई, Hospital ले जाते तोड़ दिया दम
शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिल शिमला में दो पड़ोसियों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति की अस्पताल( Hospital)ले जाते समय मौत ( Death) हो गई। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज तक पिता व दो बेटों को गिरफ्तार ( Death) भी कर लिया है। इन तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। ठियोग उपमंडल के तहत राईघाट में स्थानीय निवासी श्याम शर्मा के मकान का निर्माण कार्य चला था। रविवार शाम को उसकी अपने पड़ोसी राजेश खाची के साथ कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि पड़ोसी राजेश खाची और उसके दो बेटों ने श्याम शर्मा की पिटाई कर दी। पिटाई से गंभीर रूप से घायल श्याम शर्मा को परिजन इलाज के लिए ठियोग अस्पताल ( Theog Hospital)लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही श्याम ने दम तोड़ दिया। इसी बीच श्याम की पत्नी ने पुलिस में आरोपियों के खिलाफ शिकाय़त दर्ज करवाई।
यह भी पढ़ें :- Una के अंदोरा में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट, क्रॉस केस दर्ज
इसी बीच श्याम के पड़ोसी राजेश खाची और उसके दोनों बेटे भी लड़ाई-झगड़े की शिकायत दर्ज करवाने ठियोग थाने पहुंचे। जहां पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच कर रहे आईपीएस अधिकारी अमित यादव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नुकीले हथियार के वार से व्यक्ति की मौत हुई है। इस संबंध में आईपीएस की धारा 302 व 34 के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आगे की जांच जारी है।