- Advertisement -
मंडी। जोगिंद्रनगर के भराड़ू क्षेत्र में सोमवार को घरेलू हिंसा को लेकर पति पत्नी की काउंसलिंग (Counseling) करने गई महिला संरक्षण अधिकारी (Lady protection officer) व मायके पक्ष के लोगों की ससुराल पक्ष के कुछ लोगों की डंडों से पिटाई (Beaten by Sticks) कर डाली। जिससे अधिकारी समेत मायके वालों को चोटें आई हैं। घटना के बाद जोगिंद्रनगर पुलिस थाना में आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज (Case registered) किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
हिमाचल प्रदेश हाल सरंक्षण अधिकारी सर्कल भराड़ू प्रोजेक्ट ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि वह सोमवार को भराड़ू क्षेत्र के एक गांव में गई थी। जहां पति-पत्नी का घरेलू हिंसा का मामला विचाराधीन है। काउंसलिंग के लिए मायके पक्ष से पिता बहन व अन्य रिश्तेदार भी साथ थे। अपना परिचय देने के बाद महिला अधिकारी ने सास से बात करी। इस बीच महिला यानि पत्नी अपने रोजमर्रा का सामान अपने कमरे में निकाल रही थी। इस पर उसका पति, सास, ससुर व देवर एकदम से कमरे में गए और उससे मारपीट करके बाहर निकाल दिया।
जब ये वापस आने लगे तो जैसे ही घर से नीचे सीढ़ियां उतरे तो इन लोग साथ में डंडा व कुदाली लेकर आए और सभी का रास्ता रोककर गाली गलौच शुरू कर दी। जान से मारने की धमकी देने लगे तथा सभी से मारपीट करना शुरू कर दिया। सास व देवर ने भी हाथ मुक्कों से मारपीट की तथा धक्का-मुक्की करने लगे। जिससे सभी को चोटें आई हैं। डीएसपी मदनकान्त ने बताया कि पुलिस ने महिला अधिकारी की शिकायत पर जोगिंद्रनगर पुलिस थाना में आईपीसी की धारा 353, 332, 341, 323, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
- Advertisement -