- Advertisement -
Female councilor: यमुनानगर। डिप्टी मेयर पर महिला पार्षद द्वारा छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महिला पार्षद के अनुसार डिप्टी मेयर उनके साथ छेड़छाड़ करता था और मोबाइल पर अश्लील एसएमएस भी भेजता था। महिला पार्षद ने कर्इ बार इसकी विरोध किया, मगर डिप्टी मेयर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। इससे तंग आकर महिला पार्षद ने पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस ने डिप्टी मेयर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यमुनानगर के वार्ड नंबर 12 से महिला पार्षद प्रिया ने बताया कि डिप्टी मेयर उसके साथ छेड़छाड़ करता था और बार-बार उसे अश्लील एमएमएस और एसएमएस भेजा था, जिसका उसने कर्इ बार विरोध भी किया। ऐसे में डिप्टी मेयर उसे सॉरी का मैसेज लिख देते था, लेकिन अगले दिन फिर से उसे एक नया मैसेज भेज देता था। डिप्टी मेयर की इन हरकतों से तंग आकर प्रिया ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने ममाले की जुड़े सभी मैसेज की डिटेल जांच की और डिप्टी मेयर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। हालांकि डिप्टी मेयर अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आया है। वह ना तो अपने घर में है और ना ही ऑफिस में, उसका फोन भी बंद है।
- Advertisement -