-
Advertisement
Female Deer / Rescue / Forest Department /
/
HP-1
/
Jan 26 20223 years ago
मौसम के बदले मिजाज के चलते जंगली जानवरी रिहायशी इलाकों का रुख करने लगे हैं। सोलन के अर्की में लक्ष्य पब्लिक स्कूल के नजदीक आज सुबह लोगों ने एक मादा हिरन यानी ककड़ को घायल अवस्था में देखा गया। इसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी गई और फारेस्ट गार्ड हीरालाल अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की सहायता से ककड़ को रेस्क्यू कर अर्की रेंज ऑफिस लाया गया। जहां उसे प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की गई।
Tags