-
Advertisement
हिमाचल: दो ट्रकों के बीच पिस गई कार, एक के बाद एक कर टकराए तीनों वाहन
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला में सोमवार सुबह हुई दो गाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर के बाद अब तीन गाड़ियों (Three Vehicles) के बीच टकराव हो गया। यह हादसा एनएच 205 धर्मशाला-शिमला पर बिलासपुर (Bilaspur) के दगसेच के पास हुआ। इन तीन गाड़ियों में दो ट्रक (Truck) और एक कार (Car) शामिल है। हादसे में कार को आगे और पीछे चल रहे ट्रक के बीच पिस गई। हालांकि इस हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 12 बजे के आसपास तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में दो ट्रकों के बीच एक कार बुरी तरह से पिस गई। कार का अगला और पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: किन्नौर में सड़क हादसा, बेटे की शादी से पहले मां को सांप ने डसा; दो की गई जान
हादसे की जानकारी मिलते ही नमहोल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक दाड़लाघाट की ओर से आ रहा था। इसी दौरान दगसेच के पास तीखे मोड़ पर ट्रक चालक ने सामने से आ रही गाड़ी को देखकर ब्रेक लगाई, वैसे ही पीछे चल रही कार ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी। यही नहीं कार के पीछे चल रहा ट्रक का चालक जब तक कुछ समझ पाता, उसका ट्रक कार के पीछे जोर से जा टकराया। इस हादसे में कार चालक (Car Driver) को हल्की चोटें आई हैं, जबकि कार बुरी तरह से आगे ओर पीछे से क्षतिग्रस्त हो गई है बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि आज सुबह भी एक ट्रक की कार से जोरदार टक्कर हो गई थी इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई थी। हादसे में कार में सवार लोगों को चोटें भी आईं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group