Crime: खेतों में पत्तियां काटने से रोका तो कर दी धुनाई
Update: Saturday, November 11, 2017 @ 2:09 PM
राजगढ़ में पेश आया मामला, पीड़ित दंपत्ति ने थाने में दर्ज करवाया केस
राजगढ़। खेतों में पत्तियां काट रहे युवक को क्या रोका, उसने आव देखा न ताव और महिला और उसके पति की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, मौके से जान बचाकर भागे दंपति की वापसी में फिर से उक्त लड़के और उसके पिता ने पिटाई कर दी। बहरहाल, अब मामला पुलिस के पास है और इसकी जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार राजगढ़ थाने में सतपाल व उसकी पत्नी निशा देवी ने अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है। ग्राम पंचायत कोठिया जाजर के गांव जाजर निवासी सतपाल ने राजगढ़ थाने में अपने मामा नरेश व उसके बड़े बेटे अरुण के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

शिकायत पत्र में सतपाल ने बताया कि 9 नवंबर को वह अपनी पत्नी निशा देवी व अपने तीन महीने के बेटे के साथ वोट डालने धरोटी स्कूल जा रहे थे, लेकिन जब वह आधे रास्ते में पहुंचे तो वहां पर सतपाल का मामा नरेश (गुड्डू) का बेटा अरुण उनके खेत से पशुओं के लिए पत्तियां (बियुल) निकाल रहा था, सतपाल ने जब अरुण को अपने खेत से पत्तियां तोड़ने से रोका तो अरुण ने सतपाल व उसकी पत्नी निशा के साथ मारपीट शुरू कर दी।
सतपाल ने बताया कि जब वह वहां फिर से आए तो नरेश (गुड्डू) व अरुण पहले ही वहां मौजूद थे। उन्होंने सतपाल पर दराट से हमला कर दिया, जिससे की सतपाल को सिर व गले में चोटें आईं हैं। निशा ने जब अपने पति सतपाल को छुड़ाने की कोशिश की तो उपरोक्त दोनों आरोपियों ने निशा के साथ भी मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए। वहीं, डीएसपी राजगढ़ मीनाक्षी ने बताया की सतपाल व उसकी पत्नी निशा की शिकायत मिली है। सतपाल व उसकी पत्नी निशा का राजगढ़ अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है। मामले की जांच चल रही है।