- Advertisement -
ऊना। घनारी तहसील के तहत पड़ते एक गांव में जमीन की खरीद फरोख्त को लेकर बुआ-भतीजी में बहसबाजी हो गई। बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई। मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई। इसमें भतीजी लहूलुहान हुई है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल (Hospital) ले जाया गया है। पुलिस (Police) ने घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक बुआ जो शादी के बाद पंजाब के जालंधर (Jalandhar) शहर में रहती है, वहीं 30 वर्षीय भतीजी होशियारपुर (Hoshiarpur) जिले के एक गांव में रहती है।
भतीजी मंगलवार को मायके आई हुई थी, वहीं बुआ भी अपने पति के साथ आ गई। जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर दोनों में बहस हो गई। कुछ ही देर में बहस मारपीट में तब्दील हो गई। दोनों ने एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए। मारपीट के भतीजी ने दौलतपुर चौक पुलिस (Daulatpur Chowk Police) को मामले के संबंध में शिकायत सौंपी है। घटना में घायल हुई भतीजी का दौलतपुर चौक अस्पताल में मेडिकल करवाया जा रहा है, जबकि बुआ भी अपनी भतीजी पर मारपीट का आरोप जड़ा है। उधर, चौकी प्रभारी तरसेम सिंह ने बताया कि बुआ-भतीजी के झगड़े की शिकायत आने पर पुलिस ने भतीजी का मेडिकल करवाकर कानून के अनुसार कारवाई शुरू कर दी है। दूसरे पक्ष की शिकायत आती है तो पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
- Advertisement -