- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में ग्राम सभा की मासिक बैठक में पंचायत प्रधान और उपप्रधान (Panchayat Pradhan and up-pradhan) एक दूसरे से गुत्थम गुत्था हो गए। इतना ही नहीं दोनों के बीच जमकर लात घूंसे चले। इस झगड़े से ग्राम सभा की बैठक में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। यह झगड़ा विकास कार्यों को लेकर हुआ था। मामला राजधानी शिमला (Shimla) के ठियोग उपमंडल के छैला इलाके की ग्राम पंचायत कलिंद (Kalind Panchayat) में पेश आया। इस घटना के बाद दोनों ने ही पुलिस में एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा की बैठक के दौरान प्रधान व उपप्रधान के बीच पंचायत के विकास कार्यों को लेकर कहासुनी हो गई। यह कहासुनी बढ़ते बढ़ते मारपीट (Beating) तक पहुंच गई।
कलिंद ग्राम पंचायत के उपप्रधान किशोरी लाल ने शिकायत दर्ज करवाई है कि मासिक बैठक (Monthly Meeting) के दौरान वह पंचायत सचिव से किसी कार्य को गलत तरीके से करने पर बातचीत कर रहा था, तभी पंचायत प्रधान ने उन्हें धक्का देकर गिराया और थप्पड़ जड़े। इससे आम जनता के समक्ष उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है। इस पर पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। वहीं दूसरी तरफ कलिंद्र ग्राम पंचायत के प्रधान सतीश वर्मा ने शिकायत (Complaint) देते हुए कहा है कि मासिक बैठक के दौरान उपप्रधान किशोरी लाल ने पंचायत के विकास कार्यों को लेकर उसके साथ गाली.गलोज की और उस पर लातें बरसाईं। इस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 353 के तहत केस दर्ज किया है। डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने बुधवार को बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर (FIR) दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
- Advertisement -