-
Advertisement
Una: हरोली में दो पक्षों में हुई मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया क्रॉस केस
ऊना। हिमाचल के जिला ऊना (Una) के थाना हरोली के तहत पड़ते गांव कांगड़ में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट (Beaten) हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर घटना के संबंध में क्रॉस केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं, दोनों पक्षों के घायल लोगों को उपचार और मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पहले पक्ष से कांगड़ निवासी रविंद्र कुमार पुत्र भगवानदास ने पुलिस को दी शिकायत (Complaint) में बताया कि शुक्रवार शाम उसी के गांव के पंकज सोमनाथ और गौरव ने उसके घर घुसकर उसके और उसके बेटे के साथ मारपीट की है जिसमें वे दोनों बुरी तरह से घायल हो गये
यह भी पढ़ें: Paonta में दराट से हमला कर दोस्त को किया लहूलुहान, केस दर्ज
परिजनों ने बीच-बचाव करके पिता-पुत्र को आरोपियों के चंगुल से बचाया। वहीं, जाते-जाते आरोपियों ने उन दोनों को जान से मारने की धमकियां भी दी हैं। वहीं, दूसरे पक्ष से पंकज कुमार पुत्र राजकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसी के गांव के रविंद्र कुमार कैलाश देवी और विक्की ने पंकज और उसके भाई के साथ मारपीट की है जिसमें दोनों बुरी तरह से घायल हो गए हैं। एसपी उना अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में क्रॉस केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page