- Advertisement -
ऊना। पुलिस थाना हरोली के तहत पंजावर में जमीनी विवाद के चलते दो गुटों में मारपीट होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पंजावर में जमीन विवाद (land dispute)के चलते दो गुटों में मारपीट हो गई।
पीड़ित अजमेर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत (Complaint) में बताया कि गांव के ही करीब आधा दर्जन लोगों ने इसके साथ मारपीट की व लाठियों के साथ उस पर उसके परिवार पर हमला बोला। वह किसी तरह से वहां से बचा। मारपीट में 5 लोग घायल हुए हैं, जिनका मेडिकल परीक्षण अस्पताल में करवाया जा रहा है। उधर, डीएसपी हरोली अनिल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों के बयान कलम के जा रहे हैं।
- Advertisement -