-
Advertisement
नाहन में मुहर्रम पर दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष, कई हुए घायल
Fight In Nahan : नाहन। नाहन शहर में मुहर्रम (Muharram in Nahan city) के उपलक्ष पर निकला ताजिए का जुलूस खूनी संघर्ष में बदल गया। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह तीन बजे के आसपास रानीताल मोहल्ला नाहन (Ranital Mohalla Nahan) में मुहर्रम के उपलक्ष पर ताजिया के जुलूस की तैयारी चल रही थी। इस बीच दो गुटों में किसी बात को लेकर हुई बहस बाद में मारपीट तक पहुंच गई।
घायल मेडिकल कॉलेज नाहन में भर्ती
इस मारपीट में एक पक्ष के लोग घायल हो गए। इसकी शिकायत पुलिस थाना नाहन में बुधवार को दर्ज हुई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दूसरे पक्ष पर मामला दर्ज (Case Filed) किया है। इस मारपीट में घायल हुए लोगों को मेडिकल कालेज नाहन (Medical College Nahan) में भर्ती कराया गया। सदर पुलिस थाना नाहन में दर्ज शिकायत में सोहेल अंसासी निवासी मोहल्ला रानीताल नाहन ने बताया कि सुबह तड़के 3ः30 बजे रात इसकी व गुलमनवर उर्फ बाबी अहमद निवासी नाहन के साथ ताजियों की परमिशन को लेकर आपस में रानीताल मोहल्ला में बहस हुई, जिस पर बॉबी को भीड़ में धक्का लग गया, उसके बाद बाबी अहमद रानीताल से हरिपुर आ गया।
नाक और सिर आदि में चोटें आईं
इसके बाद वह अपनी गलती की माफी मांगने के लिए जैसे ही वह अपने साथियों के साथ हरिपुर लालटेन चौक पहुंचे तो बाबी व उसके भाई राजु व गुलशन व भतीजे अर्स, मोईन और अन्य लोगों ने उस पर अचानक डंडों व पंच से हमला कर दिया और इसके साथियों के साथ मारपीट की। इस कारण उसे और इसके साथी मोहम्मद अकरम को सिर, ताहिर को नाक और सिर आदि में चोटें आईं। इस पर थाना सदर नाहन में मामला दर्ज कर मामले में जांच जारी है। एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस जांच में जुटी है।
-एचके पंडित