-
Advertisement
हिमाचल में जमीनी विवादः दो पक्षों के बीच जमकर चले लात- घूंसे, क्रास मामला दर्ज
सरकारघाट। हिमाचल (Himachal) के मंडी (Mandi) जिले से जमीनी विवाद में खूनी झड़प की बात सामने आई है। मामला सरकाघाट (Sarkaghat) उपमंडल के खलारडू पंचायत के सूरजपुर का है। जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसके बाद दोनों ओर से पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई है। फिलहाल, पुलिस (Police) मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: ऊना में फिर गुंडागर्दी, हाकी से तोड़ डाली मर्सिडीज, जान से मारने की दी धमकी
घटना को लेकर पीड़ित पदमा देवी ने बताया कि गांव के ही सरिता देवी और निर्मल कुमार उसके आंगन आए और उसकी पिटाई कर दी। साथ ही गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं, इसी मामले में दूसरे पक्ष यानी सरिता देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति शिक्षा विभाग में नौकरी करते हैं। वर्तमान में मंडी में सेवारत हैं। उनकी जमीन और मकान का विवाद रामेश्वर के परिवार के साथ चला है। अदालत ने इस मामले में यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं। बीते दिन जब वे घर आए तो पाया कि रामेश्वर और उसकी पत्नी ने अदालत के आदेशों की अवहेलना करते हुए मकान की दीवार की ईंटें गिरा दी। जब वे अपनी नंगी दीवार को ढकने लगे तो उसके साथ दोनों पति-पत्नी ने हाथापाई की और उनके कपड़े भी फाड़ दिए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group