-
Advertisement
पेयजल आपूर्ति को लेकर मारपीटः शिकायत के बाद नहीं हुई कार्रवाई तो पहुंचे एसपी के द्वार
Fight over drinking water Supply: नाहन। जिला सिरमौर की पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ठीकरी कुठार में पेयजल आपूर्ति को लेकर मारपीट( Fight over drinking water)का मामला सामने आया था। संबंधित पीड़ित व्यक्ति ने मारपीट की शिकायत पुलिस थाना(Police Thana) में की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई ना होने के चलते आज पीड़ित परिवार परेशान है। पीड़ित व्यक्ति ने आज ग्रामीणों के साथ जिला मुख्यालय नाहन में एसपी रमन कुमार मीणा (SP Raman Kumar Meena) को शिकायत सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।
घर में सोया था शख्स कुछ लोगों ने किया हमला
पीड़ित व्यक्ति सालिग राम ने बताया कि वह घर में सोया हुआ था कि इस दौरान कुछ लोग उसके घर पर आए और पेयजल सप्लाई(Drinking Water Supply) को लेकर वार्तालाप करते-करते मारपीट करने लगे । इस दौरान कई लोगों ने उसे पर हमला किया और वह बुरी तरह से घायल हुआ है । संबंधित व्यक्ति का कहना है कि मामले की शिकायत पुलिस थाना में भी की गई । लेकिन आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है । जिसको लेकर आज वह SP सिरमौर ( SP Sirmaur) से मिलने पहुंचे हैं। उन्होंने एसपी को सौंपी शिकायत में जल्द आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है।
दलित परिवारों के साथ हो रहा अन्याय
दूसरी और मीडिया से रूबरू हुए दलित शोषण मुक्ति मंच (Dalit soshan mukti manch) की आशीष कुमार ने बताया कि दलित परिवारों के साथ जिला सिरमौर में लगातार अन्याय हो रहा है। ग्राम पंचायत ठीकरी कुठार में एक दलित व्यक्ति के साथ पेयजल समस्या को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस थाना में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि आज SP को मामले में शिकायत सौंपते हुए कार्रवाई करने की गुहार लगाई जा रही है।
एचके पंडित