-
Advertisement

बिलासपुर में भिड़े दो गुट, दो लोग पहुंचे अस्पताल
Last Updated on January 1, 2020 by Deepak
बिलासपुर। जिला के उपतहसील नम्होल के अंतर्गत जामला गांव में बुधवार को सुबह के समय दो गुटों की किसी बात को लेकर झड़प ( fighting) हो गई। इस झड़प में 3 लोग घायल (Injured) हो गए। इनमें एक के सिर पर गहरी चोट लगी है और दूसरे के मुंह के अंदर चोट आई है। दोनों गुट जामला के रहने वाले है। गांववालों ने दोनों गुटों को झगड़ता देख उन्हें छुड़ाया तथा नम्होल पुलिस (Namohal Police) को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों गुटों के घायलों को नम्होल स्थित प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र पर लाकर उपचार करवाया गया। यहां से उन्हें मेडिकल के लिए गसोड अस्पताल भेजा गया है। नम्होल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई कर रही है।