- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में देशभर में कोरोना वायरस टेस्ट फ्री (Free Coronavirus Test) में कराने की मांग वाली एक जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि कोरोना का टेस्ट सरकार मुफ्त करवाए। बता दें कि अभी तक सरकार ने कोरोना टेस्ट कराने के लिए 4500 रुपए का चार्ज तय कर रखा है। अब इस याचिका में मांग की गई है कि टेस्ट को फ्री किया जाए यानी इसका कोई शुल्क न लिया जाए।
यह जनहित याचिका दायर करने वाले वकील शशांक देव सुधी ने बताया कि कोरोना टेस्ट के लिए सरकार ने जो 4500 रुपये का शुल्क तय किया है उसे रद्द किया जाए और पूरा टेस्ट मुफ्त किया जाए। इसके अलावा इस याचिका में मांग की गई है कि देश के हर जिले में कम से कम 100 या 50 वेंटिलेटर मौजूद होने चाहिए। ताकि आपात स्थिति में बिना परेशानी के इसका इस्तेमाल किया जा सके। इसके अलावा याचिका में अदालत से दरख्वास्त की गई है कि सरकार मरीजों की स्पष्ट जानकारी समय समय पर जनता को देते रहे। इसके तहत, कोरोना से संक्रमित, कोरोना के लिए टेस्ट किए गए, कितने लोगों का इलाज चल रहा है और कितने लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, सरकार इसकी जानकारी जनता को दे।
- Advertisement -