- Advertisement -
सैफ अली खान, शाहिद कपूर और कंगना रणौत स्टारर बॉलीवुड फिल्म ‘रंगून’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में आपको एक्शन, रोमांस, हॉट सीन सब कुछ देखने को मिलेगा। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता विशाल भारद्वाज की यह फिल्म 1940 के दशक में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के की पृष्ठभूमि पर आधारित एक रोमांटिक फिल्म है। विशाल इस फिल्म को ओमकारा के बाद ही बनाना चाहते थे, लेकिन कुछ वजहों से ऐसा न हो सका।
इस फिल्म में कंगना फिल्म के दोनों लीडिंग एक्टर्स सैफ और शाहिद के साथ रोमांस करती नज़र आ रही हैं। इस फिल्म में दोनों एक्टर्स के साथ उनके कुछ बोल्ड सीन भी हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म के बारे में हालांकि सब कुछ गोपनीय रखने की कोशिश की गई, लेकिन शाहिद का आर्मी अफसर के रूप में लुक फिल्म की शूटिंग के दौरान ही लीक हो गया था।
इस फिल्म में कंगना साल 1940 के दशक की एक्शन डीवा जांबाज, मिस जूलिया की भूमिका निभा रही हैं। साजिद नाडियाडवाला और विशाल भारद्वाज निर्मित ‘रंगून’ 24 फरवरी, 2017 को रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में की गई है।
- Advertisement -