- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने मार्च में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की फाइनल डेट शीट (Final Datesheet) जारी कर दी है। साथ ही जनजातीय क्षेत्रों को छोड़कर बाकी स्कूलों की प्रैक्टिकल परीक्षा (Practical Exam) की तिथि का भी ऐलान कर दिया है। बोर्ड परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू होंगी। 27 मार्च तक चलेंगी। इसके अलावा प्रैक्टिकल परीक्षा (Practical Exam) फरवरी माह में होंगी। जनजातीय क्षेत्र चंबा जिला के भरमौर, पांगी उपमंडल व किन्नौर के स्कूलों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं पेपरों के बाद होंगी। प्रैक्टिकल परीक्षा (Practical Exam) की तिथियां अलग से अधिसूचित होंगी।
शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षार्थियों, अध्यापकों व विद्यालय प्रमुखों से प्राप्त सुझावों के बाद आवश्यक संशोधन के उपरांत 10वीं , 12वीं के नियमित/कंपार्टमेंट/अंक सुधार/अतिरिक्त विषयों तथा राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) के 8वीं, 10वीं, 12वीं श्रेणी के समस्त परीक्षार्थियों की दिनांक सूची तैयार कर दी गई है। फाइनल दिनांक सूची बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org में अपलोड कर दी गई है। सभी नियमित कंपार्टमेंट/श्रेणी सुधार/अतिरिक्त विषय की परीक्षा सुबह 8: 45 से 12 बजे तक होगी। सभी राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) के परीक्षार्थियों की परीक्षा 1: 45 से 5 बजे तक होगी। 8वीं (SOS) की परीक्षा 5 मार्च से 19 मार्च, मैट्रिक की 5 मार्च से 19 मार्च और 12वीं की 4 मार्च से 27 मार्च तक होगी।
इसके अतिरिक्त मैट्रिक व जमा दो कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों (जनजातीय क्षेत्र से अतिरिक्त) की प्रैक्टिकल परीक्षा संबंधित विद्यालयों में लिखित परीक्षा से पूर्व संचालित होंगी। प्रैक्टिकल तिथियों की बात करें तो 12 वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 15 फरवरी से 29 फरवरी और मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा 22 फरवरी से 29 फरवरी तक होंगी। जनजातीय क्षेत्र (चंबा जिला के भरमौर, पांगी उपमंडल व जिला किन्नौर) के नियमित परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा उनके विद्यालयों तथा राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) के पात्र परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा उनके अध्ययन केंद्रों में लिखित परीक्षा के उपरांत संचालित करवाई जाएंगी, जिसके लिए परीक्षा तिथियां अलग से अधिसूचित की जाएंगी।
- Advertisement -