- Advertisement -
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शुक्रवार को भारतीय इकोनॉमी की सुस्ती को दूर करने के लिए कई बड़े ऐलान किए। इसी कड़ी में निर्मला सीतारमण ने पंजाब नेशनल बैंक, (PNB) यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI) और ओरिएंटल बैंक (OBC) के विलय (Merge) का ऐलान करते हुए कहा कि विलय के बाद पीएनबी देश का दूसरा बड़ा सरकारी बैंक बन जाएगा।
इसके अलावा सीतारमण ने केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक के विलय का भी ऐलान किया। निर्मला के मुताबिक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का भी विलय होगा। इसके अलावा इंडियन बैंक का मर्जर इलाहाबाद बैंक (Allahabad bank) के साथ होगा।
लाइव: वित्त मंत्री @nsitharaman की प्रेस वार्ता
यूट्यूब: https://t.co/A9qXs1z1TD
फेसबुक: https://t.co/E2JDbU3Jbvhttps://t.co/Q4dUThxeNx— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) August 30, 2019
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 263.86 अंक मजबूत होकर 37,332 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी की बात करें तो 74.95 अंक (0.68%) मजबूत होकर 11,023.25 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार दूसरा सप्ताह है जब आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए।
- Advertisement -