Home » News » मिट्टी के नमूने लेने की शर्त के बाद फिन्ना सिंह परियोजना का काम शुरू
मिट्टी के नमूने लेने की शर्त के बाद फिन्ना सिंह परियोजना का काम शुरू
Update: Wednesday, December 5, 2018 @ 5:42 PM
चुवाड़ी। फिन्ना सिंह परियोजना का काम एक बार फिर मंगलवार को शुरू हो गया है। हड़ताली कामगारों ने केंद्रीय टीम के नमूने लेने की शर्त के बाद शुरू होने दिया है। देर रात जिले के श्रम अधिकारी, सिंचाई विभाग के अधिकारी तथा पुलिस साइट पर डटे रहे। गड्ढे में डेरा डाले हड़ताली कर्मियों के साथ हुई बातचीत के बाद लिखित समझौते के बाद मिट्टी जांच की राहत मिल पाई। हालांकि कंपनी के जीएम काफी इंतज़ार के बाद भी वार्ता में शरीक नहीं हुए।

बता दें कि 9 माह से वेतन न मिलने तथा श्रम अधिकारों की अवहेलना के आरोपों के चलते स्थानीय कामगारों ने कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। बकाया वेतन की अदायगी तक काम न चलने देने को उतारू कामगारों पर इस दौरान दबाव बनाने की कोशिश के बावजूद स्थानीय मजदूर टस से मस नहीं हुए। वहीं स्थानीय युवाओं के साथ अब स्थानीय लोग भी परियोजना में राजनीतिक दखल पर खासे नाराज हैं। बताते चलें कि ड्राइंग का इंतज़ार करती लेट लतीफ योजना से सरकारी खजाने पर भी तीन गुना बोझ पड़ा है। कांगड़ा जिले के करीब 60 गांवों की करीब 4000 हेक्टेयर जमीन को सिंचित करने वाली इस महत्वाकांक्षी योजना से स्थानीय लोग जख्म ही मिलने की बात कह रहे हैं।
हड़ताली कामगार सिंचाई विभाग के साथ समझौते के चलते 6 दिसंबर तक केंद्रीय टीम को नमूने लेने की बावत कह कर बकाया न मिलने पर चक्का जाम करने संबंधी पत्र पुलिस व प्रशासन को सौंपेंगे। वहीं, इस संदर्भ में जब कंपनी के जीएम तीर्थ सिंह से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि कंपनी जल्दी ही बकाया अदायगी कर देगी, ताकि काम जारी रहे।